Virat Kohli : अपनी ही गलती से हुआ नुकसान , अब हो रहा पछतावा

Virat Kohli : अपनी ही गलती से हुआ नुकसान , अब हो रहा पछतावा

0 0
Read Time:6 Minute, 57 Second

Virat Kohli : भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी आतिशी बैटिंग के लिए फेमस हैं. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में विराट कोहली बहुत ही शानदार लय में नजर आ रहे थे. इस मैच मे विराट कोहली अपनी एक बड़ी गलती की वजह से सिर्फ एक रन से अर्धशतक चूक गए. आइए जानते हैं, उसके बारे में.
14 ओवर में हुई गलती

विराट कोहली (Virat Kohli) की गिनती दुनिया के फिट खिलाड़ियों में होती है. लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ जब 14वें ओवर में वेन पार्नेल अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे. विराट कोहली ने इस ओवर की पांचवीं गेंद पर बड़ा शॉट खेला, लेकिन गेंद फील्डर के पास चली गई, जिस पर उन्होंने दौड़ कर दो रन पूरे कर लिए, लेकिन अंपायर ने इसके बाद शॉर्ट रन का इशारा किया, जिसके बाद उन्हें सिर्फ एक ही रन मिला. अगर कोहली ये शॉर्ट रन नहीं भागते तो उनकी हाफ सेंचुरी पूरी हो जाती.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) शुरुआत में असहज नजर आ रहे थे, लेकिन सूर्यकुमार यादव के ताबड़तोड़ बैटिंग करने के बाद वह भी लय में आ गए. उन्होंने अपना रौद्र रूप दिखाया और 28 गेंदों में 49 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 1 लंबा छक्का शामिल था. इसी के साथ virat kohli ने t20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 11000 रन पूरे कर लिए हैं.
विस्फोटक बैटिंग में माहिर

विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी विस्फोटक बैटिंग के लिए फेमस हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में 100 से ज्यादा मैच खेले हैं और ऐसा करने वाले वह भारत के पहले बल्लेबाज हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 71 शतक दर्ज हैं. नंबर तीन पर भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं. जब virat kohli अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं.

KL Rahul : टीम इंडिया ने गुवाहाटी में रविवार को खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को 16 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया और पहाड़ जितना बड़ा स्कोर खड़ा किया. टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 238 रनों का टारगेट दिया, जिसे साउथ अफ्रीकी टीम हासिल नहीं कर सकी और मुकाबला 16 रनों से हार गई. जीत के बाद ‘मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड’ केएल राहुल (KL Rahul) को दिया गया, लेकिन उन्होंने अवॉर्ड मिलने पर हैरानी जताई.

Virat Kohli : अपनी ही गलती से हुआ  नुकसान , अब हो रहा पछतावा

केएल राहुल (KL Rahul) ने मैच के बाद कहा ‘मैं हैरान हूं कि मुझे मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिल रहा है, सूर्या को यहमिलना चाहिए था, उसने ही गेम बदला था. मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने के बाद मैंने महसूस किया कि यह मुश्किल है. डीके को हमेशा बहुत अधिक गेंदों का सामना नहीं करना पड़ता है, और वह असाधारण थे. virat kohli ने भी शानदार खेल दिखाया.’ केएल राहुल ने 28 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली.

India vs South Africa National Cricket Team: भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है. टीम इंडिया ने दूसरा टी20 मैच 16 रनों से जीता. इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) की ओपनिंग जोड़ी ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग की और सभी का दिल जीत लिया. इसी के साथ भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने पाकिस्तान के बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को पीछे छोड़ दिया है.

साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया. केएल राहुल ने 28 गेंदों में 57 रन बनाए. वहीं, रोहित शर्मा ने 37 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली. दोनों ही खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 96 रनों की बड़ी साझेदारी हुई. इसी के साथ वह भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वाली ओपनिंग जोड़ी बन गए हैं. रोहित-राहुल ने अब तक ओपनिंग साझेदारी करते हुए 1839 रन बनाए हैं.
बाबर-रिजवान को छोड़ा पीछे

Virat Kohli : अपनी ही गलती से हुआ  नुकसान , अब हो रहा पछतावा

रोहित शर्मा और केएल राहुल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 15वीं बार 50 से ज्यादा रन की साझेदारी की है. इसी के साथ उन्होंने पाकिस्तान के बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) को पीछे छोड़ दिया है. बाबर और रिजवान ने टी20 क्रिकेट में 14 बार 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी की है. लेकिन अब रोहित शर्मा और केएल राहुल उनसे आगे निकल चुके हैं.

Virat Kohli या Babar Azam: जाने कोन है नंबर 1या 2 , फेन्स मे चलती रहती है दोनों की तुलना ।

ICC: टी20 वर्ल्ड कप से पहले ICC ने बदल दिए क्रिकेट के ये नियम

Bharat Jodo Yatra: बारिश में भी नहीं रुके राहुल गांधी, हजारों की भीड़ में बोले- हमें कोई नहीं रोक सकता

IND vs SA: टीम में जगह ना मिलने पर पृथ्वी शॉ ने तोड़ी चुप्पी, इन बातों में साफ छलक आया दर्द

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Author: ansu