Jasprit Bumrah : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। उनकी पीठ में चोट है। इसके बाद से वह आलोचकों के निशाने पर हैं। आखिरकार वही हुआ, जिसका डर था। जसप्रीत बुमराह टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो चुके हैं। सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ सरीखे जिम्मेदारों के बयान के बाद फैंस को किसी चमत्कार की उम्मीद थी, लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई ने सोमवार शाम पुष्टि कर दी है।
बोर्ड की मेडिकल टीम ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah की चोट पर विस्तृत मूल्यांकन और विशेषज्ञों से परामर्श के बाद जस्सी को वर्ल्ड कप खेलने के लिए अनफिट बताया। बुमराह को शुरू में पीठ की चोट के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी तीन मैचों की टी-20 सीरीज से बाहर कर दिया गया था। बीसीसीआई जल्द ही वर्ल्ड कप के लिए Jasprit Bumrah के रिप्लेसमेंट का ऐलान करेगा। को शुरू में पीठ की चोट के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी तीन मैचों की टी-20 सीरीज से बाहर कर दिया गया थआ। से बाहर कर दिया गया था। बीसीसीआई जल्द ही वर्ल्ड कप के लिए बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान करेगा।
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टी20 वर्ल्ड कप 2022 में नहीं खेल पाएंगे। इंग्लैंड दौरे पर उनका पीठ चोटिल हुआ था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से उन्होंने मैदान पर वापसी की, लेकिन सिर्फ 6 ओवर की गेंदबाजी के बाद एक बार फिर चोटिल हो गए। उनकी पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर है और इसी वजह से वह भारत के लिए वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे। टूर्नामेंट की शुरुआत 16 अक्टूबर को होगी और भारत अपना पहला मैच 23 को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा।
आलोचकों के निशाने पर
टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के साथ ही Jasprit Bumrah आलोचकों के निशाने पर हैं। दलील दी जा रही है कि Jasprit Bumrah) आईपीएल के दौरान कभी चोटिल नहीं होते। 2016 सीजन से बुमराह चोट की वजह से आईपीएल के एक भी मैच से बाहर नहीं रहे हैं। लेकिन भारत के मुकाबलों के समय बार-बार चोटिल हो जाते हैं। इसी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है।
Jasprit Bumrah ने दिया करारा जवाब
जसप्रीत बुमराह ने इंस्टग्राम पर स्टोरी शेयर कर आलोचकों को करारा जवाब दिया है। स्टोरी विंस्टन चर्चिल की फोटो के साथ एक मैसेज है। इसमें लिखा है, ‘अगर आप हर भौंकते कुत्ते को रुककर पत्थर मारेंगे तो आप कभी अपनी मंजिल तक नहीं पहुंचेंगे।’
अभी तक रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं
भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गई है। लेकिन अभी तक Jasprit Bumrah के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं हुई है। टीम में रिजर्व खिलाड़ी के रूप में दीपक चाहर और मोहम्मद शमी है। शमी ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद से भारत के लिए इस फॉर्मेट में कोई मैच नहीं खेला है। हालांकि अनुभव और ऑस्ट्रेलिया की परिस्थिति को देखते हुए उन्हें बुमराह की जगह लेने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
टीम इंडिया की बढ़ गई टेंशन
जसप्रीत बुमराह का नहीं खेलना भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका है। टीम को एशिया कप में पाकिस्तान और फिर श्रीलंका से सुपर-4 में हार मिली थी। बुमराह का नहीं खेलना इसकी बड़ी वजह थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी करते हुए उन्होंने सटीक यॉर्कर मारकर आरोन फिंच को बोल्ड किया था। चोटिल होने से पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले में 6 बल्लेबाजों को चलता किया था।
2019 के बाद लगातार चोटिल रहे बुमराह
देखा जाए तो जसप्रीत बुमराह की चोट का लंबा इतिहास रहा है। खासकर 2019 के बाद से वह कई बार चोटिल हुए हैं। पिछले 3 वर्ष में वह 6 बार चोटिल सहित किसी न किसी वजह से टीम इंडिया से बाहर हुए। इसमें 3 बार बैक-इंजरी हुई है। 2022 की बात करें तो वह सिर्फ 3 टी-20 इंटरनेशनल ही टीम इंडिया के लिए खेल सके हैं। 25 टी20 इंटरनेशनल मैच जसप्रीत बुमराह ने इस साल मिस किए। यह भारत की वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में किसी भी अन्य खिलाड़ी से ज्यादा है। 2022 के आईपीएल में बुमराह ने मुंबई की ओर से पूरे 14 मैच खेले थे।
NavIc: अमेरिकी GPS की भारत से छुट्टी , 8 उपग्रह वाला navIc स्मार्टफोन मे होगा लागू