India vs Afghanistan: एशिया कप 2022 मे अपने अंतिम मैच मे भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने अफगानिस्तान के खिलाफ बहुत ही घातक गेंदबाजी की. अपने इस बेहतरीन बोलिंग स्पेल के दम पर उन्होंने युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और वह भारत की तरफ से नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं.
Bhuvneshwar Kumar Bowling :अफ़गान कप्तान नबी ने टॉस जीता ओर भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया . भारत की शुरुआत जबरदस्त रही राहुल ओर कोहली ने 100 से अधिक रन की सांझेदारी पहले विकेट के लिए की . भारत ने अफगानिस्तान को एशिया कप के अपने आखिरी मैच में 101 रन से हरा दिया. इस मैच में विराट कोहली ने तूफानी सेंचुरी लगाई. इसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने 5 विकेट लेते ही अफगानिस्तान टीम को बैकफुट धकेल दिया. bhuvneshwar kumar ने अफगानिस्तान के खिलाफ कातिलाना गेंदबाजी की. इसी के साथ उन्होंने युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड तोड़ दिया और भारत के लिए टी20 क्रिकेट में नंबर एक गेंदबाज बन गए.
Bhuvneshwar Kumar ने ढाया कहर
भारत ने अफगानिस्तान को विराट कोहली के ताबड़तोड़ शतक के दम पर 213 रनों का टारगेट दिया. इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने गेंदबाजी की कमान संभाली. उन्होंने अफगान बल्लेबाजों को बिल्कुल संभलने का मौका ही नहीं दिया. उनकी गेंदों को खेलना आसान नहीं था. वह पिछले मैचों की तुलना बहुत ही बदले हुए नजर आ रहे थे. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ अपने चार ओवर्स में 4 रन देकर 5 विकेट हासिल किए.
bhuvneshwar ने Yuzvendra Chahal को पीछे छोड़ा
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के नाम था, लेकिन अफगान टीम के खिलाफ 5 विकेट हासिल करते ही भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उनके नाम 77 मैचों में 84 विकेट दर्ज हो गए हैं. वहीं, चहल ने 66 मैचों में 83 विकेट हासिल किए हैं
bhuvneshwar kumar ने भारत के लिए खेले तीनों फॉर्मेट
bhuvneshwar kumar स्विंग के राजा कहे जाने वाले भुवि ने भारत के लिए 21 टेस्ट मैचों में 63 विकेट, 121 वनडे मैचों में 141 और t20 मे 77 मैचों में 84 विकेट अपने नाम किए हैं. उन्होंने कई अहम मौकों पर टीम इंडिया को तूफानी जीत दिलाई है. वह भारतीय टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं. .
अफगानिस्तान के खिलाफ मिली जीत
पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ हारकर टीम इंडिया पहले ही एशिया कप से बाहर हो गई थी. लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया बिल्कुल ही बदली हुई नजर आई. विराट कोहली ने ताबड़तोड़ 122 रनों की पारी खेली. विराट कोहली का ये टी20 क्रिकेट में पहला शतक है. उसके बाद दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार की गेंदों के आगे अफगान टीम टिक ही नहीं पाई और भारतीय टीम ने मुकाबला 101 रनों से जीत लिया.
bhuvneshwar kumar, कोहली चमके
कप्तान नबी के पहले बोलिंग करने का निर्णय बिल्कुल गलत साबित हुआ पहले बलेबाजी करते हुए कोहली के शतक के कारण भारत ने बहुत बड़ा स्कोर कर दिया . इसके बाद bhuvneshwar kumar ने तो जो कहर बरपाया अफ़गान टीम कभी नहीं भुला पाएगी . लगभग 3 साल के लंबे इंतजार के बाद कोहली के बैट ने आग उबली ओर अपना 71 वा शतक बनाया . उनके इस शतक के लिए 1083 दिन ओर 83 पारियों का इंतजार करना पड़ा . राहुल ने भी अपनी लय पाते हुए फिफ्टी पूरी की . bhuvneshwar kumar की बोलिंग तो देखते ही बनती थी . कोई भी अफ़गान उनकी बॉल को समझ नहीं पाया ओर विकेट देते गए .
bhuvneshwar kumar कोहली वर्ल्ड कप के लिए अहम
आगामी t20 वर्ल्ड कप को देखते हुए टीम इंडिया के लिए भुवि ओर कोहली का लय मे आना बहुत जरूरी था . ये ऐसे खिलाड़ी है जो अकेले अपने दम पर टीम को मैच जिताने का दमखम रखते है. शमी बुमराह ओर bhuvneshwar kumar अगर तीनों एकसाथ होंगे तो किसी भी टीम के बल्लेबाजी अटैक को ध्वस्त कर सकते है . कोहली का शतक अहम वक्त पर आना विरोधी टीम के लिए अलग ही दबाव बनाए रखेगा .
ASIA CUP: क्या अब भी फाइनल मे पहुँच सकता है भारत
[…] नोएडा की साइबर क्राइम थाना पुलिस द्वारा करेंसी ट्रेडिंग के नाम पर डिमेट खाते खुलवा कर ठगी करने वाले शोएब अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उस से ठगी के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि आरोपी शोएब अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लोगों को ठगने के लिए आमदनी सॉल्यूशन नाम से स्कीम चलता था और इस स्कीम में लोगों से पैसा लगवा कर मोटा मुनाफा कमाने का वादा किया करते थे. इस काम के लिए आरोपियों ने एक दफ्तर खोला और वहा से टेली कॉलिंग करा कर लोगों को आपने झांसे में लिया करते थे. ये लोग नामी कंपनियों से ट्रेडिंग करने वाले लोगों का डेटा चोरी किया करते थे और इनके द्वारा मेटा ट्रेडर्स से मिलते जुलते नाम से 5 मोबाइल ऐप बनाई और उनको प्ले स्टोर पर भी अपग्रेड करा लिया, जिसके बाद इन ऐप में ये आरोपी जो डेटा अपलोड किया करते थे, उस डेटा से पैसा लगाने वाले लोग खुद को मॉनिटर किया करते थे और इन आरोपियों द्वारा सब निवेशकों को मोटा मुनाफा दर्शाया जाता था. जिसके माध्यम से ये सभी ठगी के कारोबार में नित्य नए शिकार फंसाया करते थे. Bhuvneshwar Kumar: भुवि ने 5 विकेट लेते ही चहल को पछ… […]